Operating System क्या है (What is Operating System in Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एक Computer User और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक Interface है। एक Operating System सॉफ्टवेयर है जो File Manage, Memory & Process Manage, इनपुट और आउटपुट को संभालने और Disk Drive और Printer जैसे peripheral devices को नियंत्रित करने जैसे सभी बुनियादी कार्य करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम, या "OS" सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर के साथ संचार करता है और अन्य प्रोग्राम चलाने की अनुमति देता है। प्रत्येक DESKTOP COMPUTER, TABLET or SMARTPHONE में एक ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होता है जो DEVICE के लिए बुनियादी कार्यक्षमता प्रदान करता है। सामान्य DESKTOP OPERATING SYSTEM में WINDOWS, OS X, और LINUX शामिल हैं।


What is Operating System in Hindi
What is Operating System in Hindi

Hello, दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम जानेगे (OSoperating system क्या है यह कैसे काम करता है और इसकी क्या क्या विषेशताएं है आप रोजाना अपने घर या ऑफिस में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे

जिसमे विंडोज या mac ऑपरेटिंग सिस्टम जो आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है क्या आपने कभी यह सोचा है आखिर यह ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है


ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is Operating System in Hindi)

operating system एक तरह का सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम या एप्लीकेशन को चलाने के लिए सहायक होता है ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और कंप्यूटर के बिच का ऐसा interface होता है जो कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम या एप्लीकेशन को operate और manage करने में सहायक होता है

जिस तरह आपको मोबाइल में सभी function और प्रोग्राम को चलाने के लिए एंड्राइड या ios ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है उसी तरह कंप्यूटर में सभी एप्लीकेशन और प्रोग्राम को run यानि execute करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर द्वारा दिए गए कुछ निर्देशों (instruction) पर काम करता है 

अगर आप अपना करियर DIGITAL MARKETING में बनाना चाहते है अगर आप FREE WEBSITE बनाना चाहते है तो ये पड़े:-


Types of Operating System in Hindi


दोस्तों Operating Systerm मुख्यता Two Types के होते है जो इस प्रकार है 
  1. GUI – Graphical User Interface
  2. CUI – Character User Interface

GUI – Graphical User Interface

दोस्तों ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस यूजर को एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस प्रदान करता है ताकि यूजर आसानी से अपने सभी काम कंप्यूटर पर कर सके इसमें यूजर कंप्यूटर इनपुट डिवाइस जैसे mouse और keyboard के द्वारा कंप्यूटर के सभी एप्लीकेशन को क्लिक करके

इधर से उधर (navigation) आसानी से कर सकता है इस तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही user friendly होता है Windows ऑपरेटिंग सिस्टम इसका उत्तम उदाहरण है

CUI – Character User Interface

दोस्तों करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस एक कमांड लाइन ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमे इसको चलाने के लिए आपको कमांड का इस्तेमाल करना होता है और नार्मल यूजर के लिए काफी परेशानी वाला काम हो सकता है

इसलिए लोग इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम  को चलाना पसंद नहीं करते इसे ज्यादातर डेवलपर या कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट इस्तेमाल करते है DOS ऑपरेटिंग सिस्टम इसका उत्तम उदाहरण है

Server क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते है
Computer क्या है काम कैसे करता है इसका पूरा इतिहास हिंदी में

Functions of Operating System in Hindi 

दोस्तों आशा करता हु की आपको ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है समझ आ गया होगा तो चलिए अब Functions of Operating System की बात कर लेते है आखिर एक ऑपरेटिंग सिस्टम के क्या क्या कार्य होते है जो आपका जाना बेहद जरुरी है

Resources Management

जी हाँ ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे महतवपूर्ण काम कंप्यूटर के अलग लग resources को मैनेज करना कहाँ पर कितनी Memory की आवस्यकता है यह सभी रिसोर्सेज को देखता है और उसे मैनेज भी करता है

Process Management

दोस्तों आप कंप्यूटर के एक समय में काफी सारे प्रोग्राम (word, music, game) को चलाते है तो ऑपरेटिंग सिस्टम इन सभी प्रोग्राम को execute करता है यानि आपके सभी प्रोग्राम को process करता है जो की इसका महतवपूर्ण कार्य है

Storage Management 

दोस्तों स्टोरेज में हमारे सेकेंडरी डिवाइस आते है जैसे हार्ड डिस्क यानि जो डाटा आप परमानेंट अपने सिस्टम में रखना चाहते है तो उस डाटा को आपके कंप्यूटर में कैसे स्टोर करना है यह ऑपरेटिंग सिस्टम ही तय करता है इसलिए इसका काम स्टोरेज मैनेजमेंट करना भी है

Memory Management

दोस्तों मेमोरी मैनेजमेंट में RAM (Random Access Memory) आती है जितने भी कंप्यूटर में प्रोग्राम प्रोसेस होते है वो सबसे पहले ram में ही आते है और रेम के पास किसी भी प्रोसेस को लेने के लिए एक temporary storage होती है

और फिर जाके वह सभी प्रोसेस एक एक करके CPU के पास जाते है और execute होते है यह प्रकिर्या ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही संभव होती है

Web Browser क्या है इसका इतिहास और काम कैसे करता है
Python Kya Hai Complete Guide For Beginners in Hindi

Security & Privacy 

जी हाँ यह ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे एहम कार्य है जब भी अपने कंप्यूटर को ऑन करते है तो सबसे पहले आपको वहां पासवर्ड दिखाई देता है यानि इसका मतलब कंप्यूटर को authenticate यूजर ही इस्तेमाल करे

जिसके पास उस कंप्यूटर को access करने की परमिशन है इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम एक यूजर को सिक्योरिटी प्रदान करता है

Functions of Operating System in Hindi 

दोस्तों एक ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच कम्युनिकेशन का काम करता है ताकि यूजर कंप्यूटर के सभी resources को आसानी से एक्सेस कर पाए और उसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं इसके बीच Kernel बेहद महतवपूर्ण भूमिका निभाता है

Multitasking

जी हाँ जब आप एक समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम एप्लीकेशन को कंप्यूटर में चलाते है तो उसे multitasking कहते है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा संभव होता है ऑपरेटिंग सिस्टम सभी टास्क को अलग अलग मेमोरी देकर प्रोसेस करता है जिस वजहः से आप कंप्यूटर में मल्टीटास्किंग कर पाते है

Advantage of Operating System in Hindi

क्या आप जानते है ऑपरेटिंग सिस्टम के क्या लाभ है चलिए इसके कुछ एडवांटेज जान लेते है जो इस प्रकार है 
  1. दोस्तों ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को एक ऐसा इंटरफ़ेस देता है जिस से कोई भी यूजर कंप्यूटर के सभी resources प्रोग्राम या एप्लीकेशन को I/O device के जरिये आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
  2. दोस्तों ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी भी यूजर के लिए इस्तेमाल करना बहुत ही आसान काम है जो इसको सबसे ख़ास बनाता है
  3. GUI ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये यूजर को सभी प्रोग्राम को चलाने के लिए किसी भी कोडिंग लाइन की जरुरत नहीं जो इसका सबसे ख़ास फायदा है
  4. एक ऑपरेटिंग सिस्टम में आप अलग लग तरह की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को आसानी से चला सकते है
  5. ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको security के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर उपलब्ध होते है जिससे यह बहुत सुरक्षित भी होता है जिसमे आपका सारा डाटा safe होता है
  6. इसमें आप एक समय में अलग लग तरह के task को परफॉर्म कर सकते है जो इसको सबसे ख़ास बनता है 

Disadvantage of Operating System in Hindi 

जैसा की आप जानते है किसी भी चीज़ के अगर कुछ फायदे है तो व्ही पर कुछ नुकसान भी होते है तो चलिए इसे भी जान लेते है जो इस प्रकार है
  1. दोस्तों कुछ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मेहेंगे होते है अगर आप एक ओरिजिनल विंडोज को लेंगे तो यह काफी महंगे होगी जो की एक आम यूजर के लिए महंगी हो सकती है
  2. अगर आप इस फील्ड टेक्निकल नॉलेज नहीं रखते तो  कई बार इसके हार्डवेयर पार्ट में आयी प्रॉब्लम को solve करना एक आम यूजर के लिए बड़ा काम हो सकता है
  3. Linux और Ubuntu जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी यूजर के लिए इस्तेमाल करना एक चुनौती वाला काम हो सकता है और इन्हे ज्यादातर डेवेलपर्स इस्तेमाल करते है
  4. कई बार आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे वायरस आ जाते है जो आपके सिस्टम या आपके डाटा को हानि पंहुचा सकता है Ransomware वायरस इसका एक उदाहरण है

आज आपने क्या सीखा - what did you learn today

दोस्तों आशा करता हु आपको इस आर्टिकल के द्वारा समझ आ गया होगा की Operating System क्या है और कैसे काम करता है इसकी विषेशताएं क्या है और यह कौन कौन function को परफॉर्म करता है

आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम windows और Mac है जिसे ज्यादातर घर और ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे और अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते है तो कृपया हमें जरूर बताये हमें बहुत ख़ुशी होगी और हम इस लेख को सुधारने की कोशिस करेंगे

Operating System क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक System Software है जिसका अर्थ है यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके CS (COMPUTER SYSTEM) के अंदर है ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्या है? OS BASIC DEFINITION क्या है? यह User और hardware के बीच इंटरफेस का काम करता है। यह सबसे सरल भाषा में ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा है। उपयोगकर्ताओं और हार्डवेयर के बीच बातचीत कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा स्थापित की जाती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता हैं?

Operating system hardware or mobile device ya computer par chalaye ja rahe kisi bhi programm ke bich (Intermediate) ka kaam karta hai | OS "Computer user se INPUT,OUTPUT,STORAGE & SPACE en sabhi ko manage karta hai"

Operating System Types In Hindi?
  1. फ़ाइल Management
  2. security प्रबंधन
  3. performance प्रबंधन
  4. performance प्रबंधन (इनपुट/आउटपुट)
  5. fault Detection
operating system - tips from IT student?

OS एक ऐसा Programm है जो हर समय चलता है, जब से आप इसे 1st time चालू करते हैं और जब आप इसे बंद करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह और क्या कर रहा है Computer एक समय में केवल एक ही work करता है ** एक Operating System Programm को एक दूसरे को चलाने के लिए और फिर थोड़ा दूसरे को चलाने के लिए switch करता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी प्रोग्राम जिन्हें आप चलाना चाहते हैं, और ऑपरेटिंग सिस्टम, सभी एक साथ चल रहे हैं। हमारे द्वारा चलाए जाने वाले Application के अलावा, कंप्यूटर जो कुछ भी करता है, वह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है।

What Is Operating System In Hindi with Example?operating system definition in hindi पर जाने से पहले हमारे वर्तमान दिन के desktop में एक example लेते हैं: Suppose, कि हमने VLC PLAYER (assume, application 1) और MEDIA PLAYER (Application -2) पर एक साथ double click किया है। दोनों application अब स्पीकर तक पहुंचने का प्रयास करेंगे जो कि I/O DEVICE या संसाधन के अलावा और कुछ नहीं है।
What is OS in hindi with example?

User ke point of view se - OS application programm or hardware ke bich interface ke rup me kaam kaam karta hai.सिस्टम के दृष्टिकोण से: एक operating system विभिन्न संसाधनों का management,protection and sharing की अनुमति देता है जिसका उपयोग हमारे सिस्टम में चल रहे number of applications running द्वारा किया जाएगा।
2021 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है [OS kya hai]सरल शब्दों में OS कुछ नहीं बल्कि एक Programm है जो आपके all computer resources को manages करने की अनुमति देता है। इसमें शामिल है:
  • Power management
  • Memory Management
  • File systems
  • Networks
  • Scheduling etc
यह 1st प्रोग्राम है जो आपके computer को शुरू करने पर load होता है। यह अन्य प्रोग्राम को सेवाएं प्रदान करता है जो इसके top पर चलते हैं।

Tags - Computer | Operating System | What Is Operating System In Hindi | OS कैसे काम करता है? | Operating System Types | ऑपरेटिंग सिस्टम | OS Kya hai