Google क्या है किसने बनाया और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
November 01, 2021
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग में आज हम जानेगे Google Kya Hai और What is Google in Hindi आप सभी जानते ही होंगे गूगल एक सर्च इंजन है जहाँ सभी यूजर दुनियाभर की जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल का ही इस्तेमाल करते है
लेकिन आज में आपको Google History in Hindi और कुछ अलग फैक्ट बताऊंगा जो शायद ही आपको पता होगा आप सभी रोज की दिनचर्या में गूगल का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कैसे कुछ ही सेकंड में आपको गूगल रिजल्ट केसा देता है और कैसे काम करता है तो चलिए जानते है
Google Kya Hai (What is Google in Hindi)
दोस्तों गूगल एक अमेरिका की मुल्टिनेशल कंपनी है जो दुनिया भर से डाटा को जोड़कर अपने पास स्टोर करता है और यह इंटरनेट सम्बंदित सुविद्याएँ सभी को देता है और इसमें सभी इंटरनेट services जैसे ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर इत्यादि आते है
दोस्तों अगर हम 15 साल पीछे जाये तो उस समय इंटरनेट तो था लेकिन उस समय गूगल नहीं था और उस समय लोग जानकारी लेने के लिए या तो किताबो से लिया करते थे और उस समय Yahoo सबसे प्रचलित सर्च इंजन था
और लोग याहू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते थे जानकारी प्राप्त करने के लिए लेकिन धीरे धीरे गूगल ने याहू की जगह ले ली और दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया यह और भी काफी तरह की सर्विस देता jese
- Google Drive
- PlayStore
- Android
- Chrome Browser
- Youtube
- Google Maps
- Gmail
- Pixel
- Google Adsense etc.
Google नाम कहाँ से आया और किसने रखा ?
दोस्तों पहले गूगल को Backrub कहा जाता था उसके बाद गूगल के फाउंडर Larry और Sergey ने इसका नया नाम सोचा तो उन्हने Google शब्द Googol से लिया जो की एक Mathematical नाम है जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 जीरो
Google की खोज किसने की
दोस्तों गूगल की खोज Larry Page और Sergey Brin ने की है यह दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे जो की पीएचडी के छात्र थे और 1995 में दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुयी और फिर उन्होंने ऐसे सर्च इंजन का निर्माण किया जो लोगो को दुनिया भर की सभी जानकारी ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड वेब में दे सकते थे
Google कैसे काम करता है
दोस्तों गूगल दुनिया की सभी जानकारी यानि इनफार्मेशन को स्टोर करता है और वह जानकारी यानि इनफार्मेशन वह हम जैसे ब्लॉगर के द्वारा ही प्राप्त करता है यानि जो भी आप गूगल में जानकारी के लिए कोई keyword डालते है तो उसपर काफी सरे ब्लॉगर जो उस टॉपिक पर अच्छी जानकारी रखते है उन्ही की इनफार्मेशन गूगल अपने सर्च इंजन के द्वारा दिखता है
How Google Will Work in Hindi
दोस्तों क्या आप जानते है वर्ल्ड वाइड वेब में कितनी billions वेबसाइट है जो अलग अलग टॉपिक पर जानकारी देती है इन्ही सभी वेबसाइट से गूगल जानकारी को अपने डाटा सेंटर में स्टोर करता है और जब भी कोई यूजर उस से रिलेटेड कुछ सर्च करता है तो गूगल उन्ही वेबसाइट को दिखाता है
और क्या आप जानते गूगल में रोज एक दिन में कितने करोडो में सभी ब्लॉगर अलग अलग टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करते है उन्ही सभी जानकारी को गूगल स्टोर करके अपने यूजर तक लाता है और गूगल अपनी 200 से भी ज्यादा algorithm और अलग लग टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence की मदद से सटीक और सिर्फ क्वालिटी इनफार्मेशन ही अपने यूजर को दिखाता है जो ही गूगल का मकसद की वह अपने यूजर को अच्छा से अच्छा और क्वालिटी रिजल्ट अपने यूजर तक लाये
- Artificial Intelligence (AI) क्या है What is Artificial Intelligence
History of Google in Hindi
दोस्तों चलिए अब हम गूगल की हिस्ट्री के बारे में जान लेते है जो आप सभी को जानना बहुत जरुरी है चलिए जानते है History of Google in Hindi
1996: में larry page और Sergey Barin दोनों की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया में मुलकात हुयी और वह अपने एक प्रोजेक्ट के दौरान दोनों ने यह सोचा की वह वेबसाइट को रैंक कैसे कराये दूसरी वेबसाइट की तुलना में और उस समय उनका रैंक करने का तरीका था की जितनी बार एक कीवर्ड पेज में होगा वह रैंक करेंगे और वही कल्पना या प्रोजेक्ट गूगल है
1997: और फिर बाद में दोनों ने इस सर्च इंजन का नाम गूगल दिया था जो की हकीकत में googol से लिया गया था
1998: और फिर गूगल ने अपना पहला होमपेज बनाया था डूडल लेकिन अब गूगल 2000 से भी ज्यादा अपने होमपेज डूडल को बदलता रहता है और अलग अलग त्यौहार या किसी अवसर के हिसाब से अलग लग डूडल बदलता रहता है
2000: और फिर आया गूगल एडवर्ड जिसके मदद से सभी अपनी कंपनी या आर्गेनाइजेशन अपने Ad गूगल से द्वारा पूरी वर्ल्ड वाइड वेब में दिखा सकते थे और धीरे धीरे यह भी दुनिया की सबसे बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी बन गयी जिसकी मदद से कंपनी बहुत जल्दी अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाती थी और इस प्लेटफार्म से काफी कंपनी को बहुत जल्दी सक्सेस भी mila
2004: फिर गूगल ने इस समय ईमेल प्लेटफार्म के लिए Gmail जैसी बढ़िया सर्विस दी जो आज सभी इस्तेमाल करते है और डाटा ट्रांसफर करने के लिए अच्छा खासे स्पेस भी दिया जिसे आज दुनिया भर में सबसे ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है
2006: और इस समय वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा था और फिर गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया जो की आज सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन गया hai
2007: इसी बिच गूगल ने एंड्राइड को भी ख़रीदा जो की आजके समय में मोबाइल डिवाइस ka काफी बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है
2008: और इस समय गूगल ने अपने सर्च इंजन के लिए खुद का एक ब्राउज़र मार्किट में लांच किया जिसे आज आप गूगल क्रोम के नाम से जानते है और आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ब्राउज़र है
ऐसे ही धीरे धीरे गूगल ने अपने सभी अलग लग प्लेटफार्म के लिए अलग अलग प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दिया जिसके आज हम सभी आदि बन चुके है
2012: उसके बाद और प्रोडक्ट लांच होते गए और फिर Google Now यानि Google Voice Search जैसा कमाल का फीचर गूगल से लांच किया जिससे कोई भी यूजर voice यानि बोलकर गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकता था और आज हर कोई इसका बखूबी से इस्तेमाल कर रहा है
2017: अब इस साल के अंतर्गत गूगल ने ai.google को लांच किया और अपनी इन सभी नई टेक्नोलॉजी से अपनी सर्विस में और अधिक सुधार किया और लोगो को और अच्छा क्वालिटी रिजल्ट देता गया जो की AI की टेक्नीक से और सही हो पाया
ऐसे ही गूगल धीरे धीरे अपनी सर्विस को और अच्छा करता गया और ऑनलाइन जगत में अपनी सबसे बड़ी जगह बना ली है और आज हम छोटी से छोटी चीज़ के बारे में जानकारी लेना हो तो गूगल का ही इस्तेमाल करते है क्यूंकि अब हमको गूगल पर विश्वास बन गया है की यहाँ से हमें सटीक और बिलकुल सही जानकारी मिल सकती है तो दोस्तों यही था गूगल का इतिहास
Google Full Form in Hindi
दोस्तों गूगल की फुल फॉर्म है
- G = Global
- O = Organisation
- O = Oriented of
- G = Group
- L = Language of
- E = Earth
Google Mission क्या है
दोस्तों गूगल का सबसे main मिशन यानि मकसद है दुनिया के अंदर हरएक जानकारी को एकत्रित करके एक माध्यम के द्वारा सभी को globally useful जानकारी दी जाये लेकिन क्या आप जानते गूगल के पास दुनिया की केवल कुछ प्रतिशत की जानकारी है इसका मतलब अभी भी काफी ऐसे जानकारियां है जो गूगल पर उपलब्ध नहीं है
How Google Earn Money in Hindi – गूगल कमाई कैसे करता है
दोस्तों यह सवाल आपके मन में भी होगा की आखिर How Google Earn Money in Hindi यानि गूगल किस किस तरह से पैसा कमाता है गूगल में काफी सरे ऐसे फ्री प्लेटफार्म है जैसे Blogger, Gmail, Google Drive इत्यादि सभी को इस्तेमाल करने के लिए गूगल आपसे पैसा नहीं leta
How Google Make Money in Hindi
दोस्तों गूगल अपनी सबसे ज्यादा कमाई इन्ही Advertisement के द्वारा करता है जो कंपनी गूगल को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ads में पैसा लगाती है गूगल की अधिकतर कमाई इन्ही कम्पनीज के advertisement द्वारा होती है
जो आजकल आप यदि कोई चीज़ सर्च करते है तो गूगल में पहले कुछ रिजल्ट Ad के होते है और ऐसे गूगल उन सभी एडवरटाइजर जो अपनी कंपनी के ad में पैसा लगते है गूगल उन्हें हमारे जैसे वेबसाइट के लगता है और यही से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है और कुछ प्रतिशत हम जैसे ब्लॉगर को देता जो वेबसाइट ओनर होते है
Final Words on Google Kya Hai Hindi
दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल Google Kya Hai (What is Google in Hindi) पसंद आया होगा और आपको इससे गूगल के बारे तोडा और अधिक जानने को मिला होगा
और दोस्तों ऐसे आगे आने वाले समय के गूगल ऐसे ही अपनी क्वालिटी सर्विस में और सुधर लाएगा जैसे की अभी AI Machine Learning इत्यादि टेक्नोलॉजी को और अधिक इस्तेमाल और सुधर किया जा रहा है ताकि गूगल अपने सभी इंटरनेट यूजर को और अच्छा क्वालिटी सर्च रिजल्ट ला के दे इसलिए ही गूगल अपनी quality-services के लिए ही जाना जाता है