Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare (Complete Guide) Hindi

off page seo को off-site seo techniques के नाम से भी जानते हैं। off page seo आपके ब्लॉग या आर्टिकल को गूगल पर रैंक करने में हेल्पफुल होता है ऑफ पेज एसईओ Google Ranking में 50% वर्क करता है ऑफ पेज search engine optimization के बहुत से पार्ट होते है परन्तु जो पार्ट गूगल में Post Rank करने में हेल्पफुल होते है वो है - Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare (Complete Guide) Hindi off page seo techniques की मदद से अपनी वेबसाइट को गूगल में पहले रैंक दे (achieve 1st rank on google)

  • उच्च गुणवत्ता वाले backlinks बनाना
  • Google सोशल मीडिया पर लेख या ब्लॉग साझा करना
  • दूसरे ब्लॉग पर Guest पोस्टिंग करना
  • forum वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को सबमिट करना


Off Page Seo | off page seo techniques | off page seo kaise kare
Off Page Seo Kya Hai or Kaise Kare

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है आज हम जानेगे आखिर Off Page Seo Kya Hai और Off Page Seo in Hindi आज में आपको सभी seo techniques के बारे में विस्तार से बताने वाला हु अगर अपने ये पोस्ट ध्यान से पड़ लिया तो में आपसे वादा करता हु #ऑफ पेज एसईओ


आपको ऑफ पेज एसईओ के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हु की ऑफ पेज optimization एक SEO का ही एक भाग है यानि ये SEO की एक sub-category है अगर हम SEO (Search Engine Optimization) की बात करे तो इसमें मुख्यता दो ही तरीके से हम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की optimization कर सकते है

  1. On-Page Optimization
  2. Off-Page Optimization

दोस्तों आज हम बात करने वाले है off-page optimization के बारे में की आखिर off-page seo kya hai और हम किन किन तरीको से ऑफ पेज seo अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कर सकते है

दोस्तों यहाँ मेने आपके लिए एक वीडियो दाल रहा हु जिस से आप बहुत आसानी से समझ जायेंगे की आखिर off page seo kya hai और off page seo kaise kare हालाँकि ये वीडियो Intellectual Indies यूट्यूब चैनल से ली गयी है

Note:- आपको इस post में "Advance Seo Tips To Get Achieve #NO.1 RANKING ON GOOGLE" दी गयी है पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपका मै आपको गारंटी देता हु अगर आपने इस पोस्ट को Follow किया तो आपके article को Google में 1st रैंक होने से कोई नहीं रोक सकता है.


Off Page Seo Kya Hai Hindi

दोस्तों अगर आपको आसान तरीके से बताऊं तो ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन में  वो techniques जिस से आप आप अपने कंटेंट को सर्च इंजन के अनुकूल बनाते है उसे ही सर्च इंजन optimization कहा जाता है off-page seo में आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बाहरी आवरण को मजबूत बनाना होता है जिस से की गूगल आपकी वेबसाइट को रैंक कर सके

ऑफ पेज seo में आपको अपने वेबसाइट की एक पहचान authority बनानी होती है दोस्तों इसमें आपको कुछ techniques का इस्तेमाल करना होता है दोस्तों जब कोई भी नई वेबसाइट बनती है तो शुरुवात में गूगल उस पर विश्वास नहीं करता और शुरू में वो वेबसाइट रैंक नहीं होती

क्यूंकि अभी उसमे एक trust यानि विश्वास नहीं बना है की उस ब्लॉग में केसा कंटेंट होगा और जैसे जैसे आप कंटेंट लिखते है और consistency दिखाते है और अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाते है जैसे बैकलिंक्स बनाके, सोशल मीडिया शेयरिंग, सोशल बुकमार्किंग, गेस्ट पोस्ट, फोरम सबमिशन ये सभी ऑफ पेज seo की ही टेक्निक्स है जिस से आप अपनी वेबसाइट को इंटरनेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते है इसी चीज़ को ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन कहा जाता है

Off Page Seo Techniques Hindi

दोस्तों ऊपर मेने आपको बताया की ऑफ पेज एसीओ क्या है और इसमें हम जानेगे off page techniques क्या क्या है जिस से की हम अपने ब्लॉग की ऑनलाइन presence को बड़ा सके इसमें आप हम अपनी वेबसाइट का promotion करते है चाहे वो link-building करना हो, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन करना हो, अपनी वेबसाइट को वेब डायरेक्ट्रीज में सबमिट करना हो तो इन सब process को off page techniques for seo ranking कहा जाता है

क्यूंकि सिर्फ लम्बा चौड़ा आर्टिकल लिखने से ही आपका काम ख़तम नहीं होता आपकी वेबसाइट आपका एक बिज़नेस है जहाँ आपको अपने बिज़नेस को चारो तरफ फैलाना इसलिए आपको इन सभी seo techniques को ध्यान में रखते हुवे काम करना चाहिए तभी आपका बिज़नेस और बढ़ेगा और आपके ब्लॉग की एक पहचान बन जाएगी

Off-Page SEO कैसे करे ?

दोस्तों चलिए अब हम जानते है आप अपनी वेबसाइट की ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन कैसे कर सकते है यानि हम किन किन तरीको से off-page optimization कर सकते है ताकि हमारी वेबसाइट जल्दी से गूगल में रैंक हो और उसकी अथॉरिटी बड़े

1. Backlinks बनाये


दोस्तों ऑफ पेज seo का सबसे पहला और महतवपूर्ण technique है की आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अपने niche से मिलती जुलती वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाने है इस से आपकी वेबसाइट कम समय में गूगल में रैंक हो पायेगी और ध्यान रखे हमेसा high-quality बैकलिंक्स ही बनाये चाहे तोड़े ही बनाओ लेकिन अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाये इस से आपकी वेबसाइट की authority भी बढ़ेगी

2. Social Media Sharing


दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत ही powerfull और सबसे महतवपूर्ण हिस्सा है और आप जानते ही है को आज के समय में सोशल मीडिया कितना पॉपुलर है तो आपको अपनी वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डालना है ताकि आपकी वेबसाइट की reach यानि पहुंच बड़े


और इस से आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होने की संभावना भी है इसलिए अपनी वेबसाइट हो सभी सोशल मीडिया वेबसाइट में डाल दे इस से गूगल के पास एक पॉजिटिव सिगनल जाते है और आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होने लग जाती है

3. Social Bookmarking Sites


दोस्तों सोशल बुकमार्किंग साइट बहुत ही important हिस्सा है आप अपनी वेबसाइट को सभी सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट में जाके सबमिट करे और जब भी अपने ब्लॉग में कोई भी ब्लॉग पोस्ट डालते हो तो उसको इन सभी बुकमार्किंग साइट में जाके सबमिट करे इस से आपको इन हाई अथॉरिटी वेबसाइट से high-quality और do follow बैकलिंक मिलेगा जिस से आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ेगी

Forum Submission


दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की पहुंच को बढ़ाना है तो आपको अपनी वेबसाइट की niche से मिलते जुलते ऐसी फोरम वेबसाइट के साथ जुड़ जाना है और वहां पर सभी लोगो के सवालो का जवाब दीजिये और जब कोई आपकी प्रोफाइल से आपकी वेबसाइट पर जायेगा तो आपको एक strong बैकलिंक मिलेगा जिस से गूगल का आपकी वेबसाइट पर विश्वास बढ़ने लगेगा और आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक होने lagegi

Web Directory Submission


दोस्तों quality-backlink बनाने के लिए वेब डायरेक्टरी सबमिशन एक बहुत ही अच्छा और genuine तरीका है आपको कुछ अच्छी वेब डायरेक्टरी वेबसाइट पर जाके अपनी वेबसाइट की केटेगरी को सेलेक्ट करे और अपनी वेबसाइट को वहां पर सबमिट कर दीजिये जिस से आपकी वेबसाइट में धीरे धीरे ट्रैफिक आने लगेगा और आपकी ब्लॉग की पहुंच badegi
  1. Boing Boing
  2. Technorati
  3. Networksedblogs
  4. Elecdir
  5. A1Webdirectory

Search Engine Submission


दोस्तों आपको गूगल, बिंग सर्च इंजन के आलवा और भी सर्च इंजन के अपनी वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए जिस से आपकी वेबसाइट में विजिटर आने लगेंगे और इस से गूगल का भी आपकी वेबसाइट पर trust बढ़ता जायेगा और आपकी वेबसाइट दिन भर दिन आगे बढ़ेगी इसलिए आपको इन सभी सर्च इंजन में वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए
  1. Yandex
  2. Yahoo
  3. DuckDuckGo
  4. Ask.com
  5. AOL.com
  6. Baidu

Question and Answer Websites


दोस्तों ऐसे ऑनलाइन काफी सारी question और answer वेबसाइट है जहाँ पर लोग अपने सभी सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आपको भी ऐसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाके जो भी आपकी वेबसाइट की केटेगरी से मिलते झूलते सवाल है

आपको उनके genuine तरीके से जवाब देना है और बाद में अपनी वेबसाइट का वहां पर लिंक दे सकते है इसलिए अगर कोई यूजर अगर आपकी वेबसाइट पर क्लिक करेगा तो सीधा आपकी वेबसाइट में redirect हो जायेगा और आपको ट्रैफिक के साथ अथॉरिटी भी मिलेगी
  1. Answer Yahoo
  2. Askvilleamazon
  3. Quora
  4. Blurtit
  5. Ehow

Final Words on Off-Page SEO


दोस्तों आशा करता हु आपको पता लग गया होगा की Off Page SEO क्या है और Blog ko Fast Rank Kaise Kare यहाँ मेने आपको बताया की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की कैसे ऑफ पेज seo कर सकते तो आप भी इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुवे अपने ब्लॉग की off-page seo कर सकते है


दोस्तों blog को रैंक करने के लिए दोनों on-page और ऑफ़ पेज seo का सही से इस्तेमाल करना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट की online reach बढ़ेगी यानि आपकी वेबसाइट के ज्यादा से ज्यादा organically visitor आएंगे दोस्तों अगर अभी भी आपके मन में ऑफ पेज seo को कुछ भी सवाल हो तो comment करना न भूले

off-page seo कैसे करे?

Google पर #1 रैंक वाली Blog Post कैसे लिखें #पहली रैंक पाने के लिए सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करें, अपने फोकस कीवर्ड को पहले 300 शब्दों में 2-4 बार इस्तेमाल करें। नियमित रूप से सामग्री पोस्ट करें और अपने प्रतिस्पर्धियों का मूल्यांकन करें। इन सभी technique को अपनाकर आप वेबसाइट को पहली रैंक दे सकते है

ऑफ पेज एसईओ से वेबसाइट को रैंक कैसे करें?

off-page seo किस तरह से किया जाये कि आप वेबसाइट को 1st रैंक पर ला सके | 

  1. #1: अपने on-page seo में सुधार करें।
  2. #2: अपने पेज पर LSI keyword जोड़ें।
  3. #3: अपने technical seo की निगरानी करें।
  4. #4: अपनी bounce rate कम करें।
  5. #5: Targeting करने के लिए भी Long Tail Keyword खोजें।
  6. #6: बेहद High Quality Content प्रकाशित करें।

off-page seo techniques क्या है?

Google पर प्रथम एसईओ रैंक प्राप्त करने के लिए उन्नत ऑफ-पेज एसईओ तकनीक (Updated 2021) इस तकनीक का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग + ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।:-

  1. कीवर्ड रिसर्च करे - Keyword is the key of seo
  2. Heading & Title Tag - Is the part of seo
  3. Create Userfriendly & Seo friendly high quality content - Is the soul of seo
  4. Keyword Gap Analysis का उपयोग करके अपनी Content Strategy बनाये
  5. अपने competitors के best 1st ranking वाले pages खोजें
  6. Use Digital PR to Earn Authority Backlinks
  7. Authority Backlinks बनाने के लिए डिजिटल PR (Page Rank) का इस्तेमाल करें
  8. लोगों को जो content चाहिए वह आपकी blog पर जल्द से जल्द प्रकाशित होनी चाहिए।
  9. अपने प्रतियोगी के broken links को चुराएं

ब्लॉग को रैंक कैसे करें?

ब्लॉग तब रैंक करता है जब आपका ब्लॉग base मजबूत होता है आपको अपने Blog Design सिंपल और fast loading + seo friendly + responsive रखनी होगी और उसमे ज्यादा से ज्यादा seo robot's meta tag का use होना चाहिए इस तरह आपका ब्लॉग रैंक करेगा लेकिन आपका ब्लॉग पोस्ट नहीं आपका ब्लॉग जल्द ही Google में Index होने लगेगा

Article को कैसे रैंक करें?

किसी भी ब्लॉग के आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपके पास 2 विकल्प होते हैं 1. ऑन पेज एसईओ 2nd - ऑफ पेज एसईओ | On page seo में आपनेअपने कंटेंट को कितना seo friendly + unique और अपने कॉम्पिटिटर्स से कितनी ज्यादा usefull जानकारी दी है उसके अनुसार आपका ब्लॉग रैंक करता है 

Off-page seo - आपका on page seo बिलकुल बेकार हो परंतु आपका ऑफ पेज एसईओ जिसमे की high quality backlinks का बहुत रोल रहता है अगर वो High DA PA के है तो आपका Article नंबर 1 पर रहेगा

(2021) Off Page SEO क्या है? ( For Ultimate Guide)

आप अन्य website पर जो भी तकनीक का उपयोग करते हैं (यह ऑन पेज के opposite है), इसे ऑफ-पेज एसईओ कहा जाता है, यह कई तरह से किया जाता है, हम यहां backlinks बनाते हैं जो हमारी website की ओर point करते हैं। लेकिन यह आपकी साइट को *एक दिन या एक महीने में रैंक नहीं करता है*, इस प्रक्रिया में कम से कम 1 से 3 महीने लगते हैं।

इसके अलवा भी आपको बहोत सारे पैरामीटर्स का ध्यान रखना पड़ता है बैकलिंक्स बनाते समय जैसे की जिस वेबसाइट से आप बैकलिंक्स ले रहे उनका DA, PA कितना है स्पैम स्कोर तो ज़्यदा नहीं है |

इसके अलावा आपको बैकलिंक्स बनाते समय कई google parameters का भी ध्यान रखना होता है, जैसे कि जिस वेबसाइट से आप बैकलिंक्स ले रहे हैं उसका DA,PA,TC,CF कितना है, Spam Score कितना है off-site seo आपकी रैंकिंग को 1 मिनट में गिरा भी सकता है। अब सोचिये की आपके ब्लॉग की रैंकिंग कैसे गिरेगी?

ऑफ पेज Seo कैसे काम करता है?

blogging करते हुए 6 महीने हो गए हैं, लेकिन traffic नहीं आ रहा है। क्या मैं अपने blog पर रोजाना 5000 ट्रैफिक ला सकता हूँ? हां, आप ऑफ पेज के जरिए रोजाना अपने ब्लॉग पर 5000 या अनलिमिटेड ट्रैफिक ला सकते हैं। आप ऑफ पेज तकनीक का उपयोग करके अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक विज़िटर ला सकते हैं।

off page seo techniques for seo ranking 2021?

ऑफ पेज एसईओ में सबसे जरूरी है हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना ताकि आप seo tools की मदद से अपने compititor's के बैकलिंक्स को चुरा सकें। do follow बैकलिंक्स और no follow बैकलिंक्स का ratio 7:3 होना चाहिए

सबसे महत्वपूर्ण ऑफ-पेज एसईओ technique?

जिस भी ब्लॉग या आर्टिकल को आपको रैंक करना है उसके आप 1000 High quality backlinks बनाये "आपको उन website's पर बैकलिंक्स बनाने है जो की do follow है और उनकी da authority 90+ है आपको लगातार डेली बैकलिंक्स बनाने होते हैं, आप एक दिन में 50 बैकलिंक्स बनाये | आपको उन वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाना है जो तुरंत google में इंडेक्स  हो जाती है 10-15 दिन तक जारी रखें, आपके बैकलिंक्स गूगल में इंडेक्स होने लगेंगे और आपके ब्लॉग या आर्टिकल की रैंक गूगल के पहले नंबर पर आ जाएगी। 


Must Read:-
WordPress vs Blogger In Hindi | SEO के लिए कौन सा बेहतर है

TAGS:-  blog fast rank kaise kare | off page optimization | off page optimization hindi | off page seo kaise kare | off page seo kya hai | off page seo tactics | off page techniques | off page techniques hindi | offpage seo hindi | offpage seo kya hai  | off-page tactics