Server क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते है
| Server kya hai | What is server in hindi |
हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम जानेगे Server क्या है यह कैसे काम करता है और Server कितने प्रकार के होते है (Server kya hai or kaise kaam karta hai)
दोस्तों आपने सुना होगा कि Server Down होने की वजह से कोई वेबसाइट नही खुल रही होती और ऐसा अक्सर बैंकों में भी होता है कि Server Down होने की वजह से बैंकों का काम रुक जाता है लेकिन आपने कभी यह जानने की कोशिश की है
कि आखिर Server क्या है (What is server in hindi) और कैसे काम करता है internet access करके वेबसाइट को ओपन करने के पीछे एक process होता है जिसको server कहा जाता है सर्वर के बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे कि सर्वर क्या होता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं
Server क्या है (What is Server in Hindi)
सर्वर एक कंप्यूटर डिवाइस की तरह ही होता है जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का इस्तेमाल करके एक सर्वर बनता है लेकिन सर्वर कंप्यूटर में आम हार्डवेयर की बजाये एडवांस हार्डवेयर लगा होता है
जिसमे आम कंप्यूटर की बजाये डाटा को store और process करने की असीमित शक्ति यानि capacity होती है और सर्वर कंप्यूटर में अलग सर्वर विंडोज का इस्तेमाल होता है जिस से यह आम कंप्यूटर की बजाये तोडा अलग होता है
- Cloud Computing क्या है और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
- Web Browser क्या है इसका इतिहास और काम कैसे करता है
Server Meaning in Hindi
सर्वर एक कंप्यूटर हार्डवेयर या एक कंप्यूटर प्रोग्राम भी हो सकता है, जिसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है ताकि वह अन्य कंप्यूटरों को जानकारी और डेटा भेज सके, सर्वर का कार्य इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करना है
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहाँ से हम जितना चाहें उतना डेटा प्राप्त कर सकते हैं, Google हमें विभिन्न वेबसाइटों के सर्वर से ये सभी डेटा देता है
जैसे हम YouTube में वीडियो देखते हैं या किसी भी जानकारी को हम अपने डिवाइस के वेब ब्राउजर पर जाकर सर्च करते हैं, तो हमें अपने डिवाइस पर जो भी परिणाम देखने को मिलते हैं, वेबसाइट या चैनल का डेटा वह सर्वर में कही स्टोर रहता है जो सर्वर हमें प्रदान करता है
और दुनिया में सर्वर की कई अलग-अलग क्षमताएं हैं। यदि हम एक सामान्य लैपटॉप या कंप्यूटर में सर्वर का प्रोग्राम स्थापित करते हैं, तो वह कंप्यूटर भी सर्वर की तरह काम करेगा
सर्वर सिर्फ इंटरनेट तक ही सीमित नही रहते यह किसी आफिस में भी तैयार किया जा सकता है बहुत सारे कंप्यूटर को एक साथ कनेक्ट कर काम करने के लिए जिससे एक कंप्यूटर का काम दूसरे में देखा जा सकता है
सर्वर कैसे काम करता है
हम ने जान लिया कि Server क्या है अब हम यह जानते हैं कि सर्वर काम कैसे करता है इसको हम एक उदारहण से समझते हैं
जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र से किसी भी वेबसाइट का यूआरएल डालते है तो वह ब्राउज़र सर्वर से communicate करता है और यहाँ में आपको एक बात बताना चाहता हु की हर एक सर्वर की अपनी एक अलग यूनिक identity यानि ip address होता है
इसके बाद ब्राउज़र आपके द्वारा दी गयी वेबसाइट को खोलने की request को आगे जिस सर्वर में उस वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है उसे forward कर देता है फिर सर्वर ब्राउज़र की request को accept करता है और उस वेबसाइट के डाटा को ब्राउज़र को देता है और फिर ब्राउज़र उस डाटा को हम तक दिखा देता है
इस प्रकार से server काम करता है, हम किसी भी प्रकार का डाटा internet पर ढूंढने के लिए search करते हैं तो उस तक पहुंचने में हमारी मदद करता है server जो हमारी जरूरत का data हमको ढूंढ कर दिखाता है, और यह काम server द्वारा बहुत तेज़ गति से होता है जो कि आप जानते ही हो कि कुछ सेकेंड में पूरा डाटा आपके सामने खुल कर आ जाता है
- Internet क्या है काम कैसे करता है और इसकी खोज किसने की
Types of Server in Hindi – सर्वर कितने प्रकार के होते है
अलग अलग काम के लिए विभिन्न सर्वर तैयार किये जाते हैं, इस लिए सर्वर कई प्रकार के होते हैं इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं:-
वेब सर्वर
एक वेब सर्वर को एक सर्वर कहा जाता है जो वेब ब्राउज़र के माध्यम से Data दिखाता है। जब भी हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले वह वेब सर्वर से कनेक्ट होता है और फिर उस यूजर को सर्च के अनुसार रिजल्ट दिखाता है। वेब सर्वर हमें वेब ब्राउज़र में चित्र, पाठ, वीडियो आदि दिखाता है। अगर सिंपल भाषा में कहा जाए तो इंटरनेट वाले server को web server कहा जाता है
ईमेल सर्वर
ऐसे सर्वर ईमेल के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने की सेवा प्रदान करते हैं। इसमें यूजर डाटा को स्टोर करके रखा जाता है। साथ ही, यह जगह भी देता है जिसमें सभी संदेश सहेजे जाते हैं। इस SMTP प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है
एफटीपी सर्वर
FTP का पूरा नाम होता है File transfer protocol यह एक बहुत ही पुराना internet Server है। FTP सर्वर file safety, transfer control और files की organization प्रदान करता है. यह users की मदद करता है files को move करने के लिए एक स्थान से दुसरे स्थान पर वो भी बहुत ही securely
प्रॉक्सी सर्वर
प्रॉक्सी सर्वर एक कंप्यूटर सिस्टम या एप्लिकेशन भी हो सकता है जो क्लाइंट के लिए एक मध्यवर्ती के रूप में कार्य करता है और क्लाइंट का अनुरोध इस मध्यवर्ती के माध्यम से सर्वर पर जाता है और सर्वर भी उपयोगकर्ता को इस मध्यवर्ती के माध्यम से अनुरोध देता है
फाइल सर्वर
फ़ाइल सर्वर नेटवर्क के माध्यम से फ़ाइलों को Transfer करने में मदद करता है फ़ाइल सर्वर कंप्यूटर में सभी फाइलों को स्टोर करता है और उनका प्रबंधन करता है और उपयोगकर्ताओं के Request पर कंप्यूटर में फाइल की एक प्रति भेजता है फ़ाइल सर्वर का उपयोग लोकल नेटवर्क पर किया जाता है
एप्लीकेशन सर्वर
एक एप्लिकेशन सर्वर एक सर्वर प्रोग्राम है जो एप्लिकेशन प्रोग्राम के लिए व्यावसायिक तर्क प्रदान करता है। एप्लिकेशन सर्वर जो वेब एप्लिकेशन बनाने की सुविधा प्रदान करता है और इन वेब एप्लिकेशनों को चलाने के लिए एक Network भी प्रदान करता है
ग्रुपवेयर सर्वर
इस सर्वर के माध्यम से लोग एक दूसरे से ग्रुप में कनेक्ट हो कर काम कर सकते है, फिर चाहें जो किसी भी जगह में हों, इसके लिए internet या एक mutual intranet का इस्तमाल किया जाता है और इस तरह से एक near environment में एक साथ काम किया जा सकता है
- Data Science Kya Hai Full Explained in Hindi 2020
- Google क्या है किसने बनाया और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
Final Words
दोस्तों आशा करता हु आपको इस लेख के माध्यम से समझ आ गया होगा की Server क्या है (What is Server in Hindi) अगर आप कंप्यूटर में रूचि रखते है या तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है इसमें हमने आपको बहुत आसान शब्दों में सर्वर की व्याख्या की है लेकिन अगर अभी भी आपके मन में सर्वर को लेकर कोई भी सवाल हो तो उसे जरूर पूछे