SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners 2021
SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners 2021
October 11, 2021
SEO गूगल पर अपनी वेबसाइट को #TOP में लाने की एक Process है बहुत सारे सर्च इंजन जैसे की Google, Microsoft Bing, Yahoo, Baidu सभी अलग अलग सर्च इंजन है और अपने Algorithms के अनुसार ही ये किसी Blog/Website को टॉप रैंकिंग (*1st पेज के सुरु के 5 websites तक टॉप रैंकिंग मानी जाती है) देते है
What is SEO – SEO Kya Hai or Kaise Kare हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए मजेदार ब्लॉग में स्वागत है आज में आपको बताने वाला हु की SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare पूरी जानकारी आपको आज के इस ब्लॉग में मिल जाएगी | #Blog ka seo kaise kare #complete Seo tutorial in hindi
दोस्तों अगर आप एसईओ के बारे में सबकुछ जानना चाहते है तो आपको ये ब्लॉग पूरा पड़ना होगा और में आपसे ये वादा करता हु एसईओ को लेके आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे तो चलिए इस ब्लॉग की शुरुवात करते है
मैं अपनी वेबसाइट को #1no. rank पर कैसे लाऊं?
अपने आर्टिकल में अपने compititor's के आर्टिकल से यूनिक इनफार्मेशन ज्यादा दे
high da pa backlinks बनाये
आर्टिकल को अपने नॉलेज अनुसार लिखे और ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन दे
आर्टिकल में keyword stuffine ना करे
एसईओ स्कोर चेक करके ही पोस्ट को पब्लिश करे
आर्टिकल के सुरु के 300-400 वर्ड्स में अपना फोकस कीवर्ड रखे
Most Imp - Content को रेगुलरली पब्लिश करे
SEO क्या है (What is SEO in Hindi) Complete Guide For Beginners
SEO क्या है – What is SEO in Hindi
दोस्तों SEO Full Form (Search Engine Optimization) होती है सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू, बिंग आदि सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है और हम और आप जैसे ब्लॉगर अपने कंटेंट को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज़ यानि सर्च इंजन के अनुसार बनाते है
ताकि सभी सर्च इंजन को हमारा बनाया हुवा Content आसानी से समझ आये और कंटेंट को पड़ने में Search Engine और यूजर को कोई दिक्कत न आये तो इन सभी चीज़ो को ध्यान में रखकर कंटेंट यानि Article लिखने या Optimization करने की प्रकिर्या (Process) को ही search engine optimization कहते है
जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं मैंने गूगल पर टाइप किया "What is seo in hindi"or गूगल ने मुझे टॉप सर्च लाकर दे दिए | जो इन वेबसाइट या ब्लॉग को मैनेज करते हैं उसे हम ब्लॉगर कहते हैं और ये ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को गूगल के टॉप (SERP's) पर लाने के लिए SEO करते हैं। (इसी को हम SEARCH ENGINE OPTIMIZATION कहते हैं।)
SEO Kya Hai Or Kaise Kare Hindi
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Organic Traffic लाना चाहते है या सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में लाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग या अपने ब्लॉग के आर्टिकल को अच्छे से optimize करना आना चाहिए
1. TIP & TRICKS FOR SEO:– सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) हमने जान लिया है अब सबसे जरुरी है की हम किस तरह से अपनी WEBSITE को गूगल के 1ST में ला सकते है seo कैसे करते है ये जानने से पहले आपको ये समझना होगा seo कैसे काम करता है *Seo करने से पहले ये जानना गूगल पर वेबसाइट रैंक करने के लिए हम किस तरह से गूगल के अल्गोरिथ्म्स को समझे
तभी आप अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा organic विजिटर ला पाएंगे और सबसे ज्यादा जरुरी बात यह है की blog optimization के साथ साथ आपका कंटेंट भी काफी हाई क्वालिटी का होना चाहिए तभी आप GOOGLE के पहले पेज में आ पाएंगे और अपने competitors को हरा पाएंगे
दोस्तों अगर आपको SEO के बारे और डिटेल में वीडियो चाहिए तो में आपके लिए निचे एक वीडियो डाल रहा हु हालाँकि मेने ये वीडियो मेने Sidtalk यूट्यूब चैनल से लिआ है और इसमें आपको और भी काफी आसानी से SEO के बारे में पता लग जायेगा
Wordpress में आपको बहुत से SEO BOOSTUP PLUGINS मिल जाते है. यहाँ पर मैंने आपको BLOGGER के लिए ALL IN ONE SEO PACK FOR FAST RANKING के लिए उपलब्ध कराया है
Note:- कोड को Blogger Template में सेटअप करने से पहले आप ब्लॉगर टेम्पलेट का Backup ले
Types of SEO in Hindi- एसईओ कितने प्रकार के होते है
दोस्तों किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में एसईओ TWO TYPES से कर सकते है अगर आपको अपने ब्लॉग को गूगल के 1st Page पर लाना है दोस्तों वैसे ये इतना आसान भी नहीं लेकिन अगर आपका कंटेंट ओरिजनल है और SEO OPTIMIZATE है तो निसंदेह आप ये बहुत आसानी से कर सकते है
On Page SEO
Off Page SEO
Black Hat SEO
White Hat SEO
Local SEO
Technical SEO
दोस्तों On-Page SEO में हम अपने ब्लॉग और ब्लॉग के आर्टिकल्स को या BLOG DESIGN को SEO Techniques का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के सभी pages, post को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है ताकि हमारा ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाए
और अपने ब्लॉग के अंदर keywords का सही तरीके के इस्तेमाल करना ताकि जब गूगल के CRAWLER आपके ब्लॉग में आये तो आपके ब्लॉग को analyse करके उन सभी कीवर्ड्स पर आपके BLOG को RANK कर सके
On Page SEO Kaise Kare
दोस्तों यहाँ में आपको कुछ ऐसे SEO Techniques बताऊंगा जिसको ध्यान में रखते हुवे आपको अपने Blog or Blogspot को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करना है
Keyword Research
दोस्तों ON PAGE एसईओ में सबसे पहला और महतवपूर्ण काम Keyword Research करना होता है और अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल को लिख रहे है तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे है कीवर्ड रिसर्च करना और कीवर्ड टारगेट करने में बहुत बड़ा डिफरेंस है. जब तक आप किसी बेस्ट कीवर्ड को सेलेक्ट नहीं करते आपका on page seo अधूरा है और जब आपको बेस्ट कीवर्ड #no.1 रैंकिंग के लिए मिल जाये फिर उस keyword को गूगल के 1st में टॉप रैंकिंग के लिए target करना.
और शुरुवात में आपको कुछ ऐसे Keywords ढूंढ़ने है जिन पर ज्यादा लोगो ने पोस्ट नहीं लिखा हो और कम से कम उस कीवर्ड की Search Volume 3K-4K तक हो या उस से ज्यादा लेकिन उस Keyword की Difficulty बहुत कम हो तो उस पोस्ट के Rank होने की सम्भावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है
2. Tips & Tricks For Keywords Research For Seo - जितना अच्छा कीवर्ड सेलेक्ट किया है उसकी Ranking उतनी ही जल्दी आएगी जितना कि आपने उसको गूगल में टारगेट किया है कैसे पता लगाया जाये कि आपने अपने कीवर्ड को Search Engine Optimization के लिए सही चुना हैइस पर विचार करे
Blog Design
जी हाँ दोस्तों आपके ब्लॉग का डिज़ाइन भी कुछ हद तक मायने रखता है क्यूंकि जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग में आएगा तो पहला impression उसका आपके Blog Design पर ही जायेगा और आपका ब्लॉग सुन्दर यानि well-design होगा तो यूजर आपके ब्लॉग की तरफ ज्यादा Attract होते है
और क्वालिटी कंटेंट के साथ आपका ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा होने पर यूजर आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा देर तक रुकेंगे और इस से आपके रैंकिंग में भी खुश हद तक फर्क जरूर पड़ेगा इसलिए अपने ब्लॉग को proper design जरूर करे
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के 1स्ट रैंक पर लाना चाहते है तो आप चाहे कोई भी प्लैटफॉर्म use करे चाहे blogger or wordpress आपको एक seo friendly, fast speed loading template की जरूरत होती है. जिसका simple design हो और यूजर उस पर जायदा अट्रैक्ट हो. जैसे की -
दोस्तों आपको हमेसा अपने टाइटल को attractive बनाना चाहिए ऐसे की टाइटल में अंदर कीवर्ड भी आ जाये और टाइटल attractive हो ताकि यूजर टाइटल को देख के आपके पोस्ट पर क्लिक जरूर करे जिस Keyword पर आप पोस्ट को लिख रहे हो उस Title में आप अपना यूनिक focus kwd रखे टाइटल हमेशा between 65 to 71 character's के बीच रखे title को यूनिक बनाने के लिए उसमे नुमेरिक,करैक्टर,स्पेशल करैक्टर का भी प्रयोग करे ये आपके seo ranking में बेहतर होगा
और इससे आपका CTR bही बढ़ेगा और इसके बढ़ने से आपकी रैंकिंग भी बढ़ेगी और उसके बाद अपने आर्टिकल में Heading Tags का इस्तेमाल जरूर करे और शुरुवात की कुछ हैडिंग में आपके focus keyword का भी इस्तेमाल जरूर करे
3. Blog Ka SEO Kaise Kare - टाइटल में अपना यूनिक फोकस कीवर्ड दुसरो के comparision में अट्रॅक्टिव बनाये टाइटल & डिस्क्रिप्शन SEO MASTER KEY होती है
4. Tips & Tricks For Title & Heading Tags For SEO - अगर आप किसी भी वेबसाइट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन देखना चाहता है तो आप U:SOURCE (CTRL+U) से ओपन करे | और फिर CTRL+F को प्रेस करे फिर आपके सामने Search Bar ओपन होगा वहां पर आपको TITLE लिखना है इस तरह से आप उस पोस्ट के बारे में Seo Ranking Tags देख पाएंगे.
SEO META TAGS - TITLE & HEADING TAGS
इस तरह से आप अपने कॉम्पिटियर्स की पोस्ट का Heading Tags, मेटा डिस्क्रिप्शन टैग्स, आर्टिकल टैग्स आसानी से देख सकते है गूगल आपके कंटेंट को नहीं पड़ता वो सीधा Seo Meta Tags के जरिये समज पाता है की आपने किस बारे में पोस्ट लिखी है और आपका आर्टिकल कैसा है
Meta Description
जब आप कोई Query Google में SEARCH करते हैं उस दौरान आपको BLOG/WEBSITE दिखाई जाती है जिनके TITLE के नीचे DESCRIPTION लिखा होता है जैसा कि आप Image में देख सकते हैं
Meta Description For Seo Ranking
आप देख सकते है हमने DESCRIPTION में हमारा Focus Kwd डाले है जो की हाईलाइट हो रहा है और इस वजह से ये 4 दिन पहले हमने आर्टिकल लिखा था और उसके अगले ही दिन ये गूगल के 2ND पोजीशन पर था
दोस्तों मेटा डिस्क्रिप्शन SEO के अंदर बहुत महतवपूर्ण भूमिका निभाता है आपको meta-description में आर्टिकल के बारे में एक short-description लिखना है और उस के अंदर अपने main-keyword का जरूर इस्तेमाल करना है इस से आपके आर्टिकल जल्दी गूगल पर रैंक हो जाता है
Internal and Outbound Link
दोस्तों ऑन पेज seo के अंदर internal और outbound लिंक बहुत ज्यादा मायने रखता है और इंटरनल लिंक में आपको अपने एक आर्टिकल के अंदर ही अपने दूसरे पोस्ट को लिंक करना चाहिए ताकि यूजर आपके एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर चला जाये और इस से आपका bounce rate सही रहेगा और वेबसाइट रैंक होगी
Tips - Internal Linking आप वही करे जहाँ पर आपको इनको मेंशन करने की जरुरत पड़े. वहा पर यूजर के 2nd page पर लैंड करने के ज्यादा चांस बढ़ जाते है
जो आर्टिकल आप जिस subject के बारे में लिख रहे है उससे रिलेटेड ही आप अपनी किसी दूसरी पोस्ट का links आप use करे (It is called Internal Linking)
और outbound में आपको अपने ब्लॉग के अंदर कम से कम एक आउटबाउंड लिंक जरूर देना चाहिए जिस से गूगल के पास पॉजिटिव सिंगल जाते है की आप अपने कंटेंट के साथ साथ दूसरे क्वालिटी ब्लॉग को भी अपने ब्लॉग में शेयर कर रहे है
URL Structure
दोस्तों आपको अपने ब्लॉगपोस्ट के URL को ज्यादा long नहीं रखना है हमेसा आर्टिकल के यूआरएल को शार्ट और अपने फोकस-कीवर्ड को जरूर डाले जिस से आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी रैंक होगा और यूजर के लिए भी आर्टिकल को समझना आसान हो जाएगी की आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है
Website Speed and Image Optimization
दोस्तों ऑन पेज एसईओ में वेबसाइट स्पीड और इमेज ऑप्टिमाइजेशन की बहुत महतवपूर्ण भूमिका है अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट नहीं होगी तो यूजर उस वेबसाइट में कभी नहीं आएगा क्यूंकि यूजर के पास कंटेंट की कमी नहीं है अगर आपकी स्पीड फ़ास्ट नहीं होगी तो यूजर आपके ब्लॉग से हैट कर दूसरे ब्लॉग में चला जायेगा और इस से आपकी रैंकिंग में बहुत बुरा असर पड़ेगा
और आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए हमेसा कम साइज की इमेजेज का ही इस्तेमाल करे अगर आपकी इमेजेज साइज ज्यादा बड़ी होगी तो इस से आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत slow हो जाएगी और हमेसा इमेजेज में ALT Tag में अपने focus-keyword जरूर डेल
Off Page SEO in Hindi
दोस्तों search engine optimization के अंदर off-page seo का बहुत बड़ा रोल है सिर्फ क्वालिटी कंटेंट लिखने से ही आपका काम ख़तम नहीं होता अपने ब्लॉगपोस्ट को रैंक करने के लिए आपको गूगल और सभी सर्च इंजन को बताना होता है
की आपने किसी टॉपिक के ऊपर एक अच्छा खासा आर्टिकल लिखा है और गूगल को कुछ strong-signal देने होते है की वो आपका आर्टिकल रैंक करे और उसमे आपका Backlinks, Web Directory Submission, Social Media Sharing, Search Engine Submission सभी फैक्टर आते है जिस से आपका आर्टिकल रैंक होने लगता है
Off Page SEO कैसे करे हिंदी
दोस्तों ऑफ पेज एसईओ में आपको अपने ब्लॉग के बहार काम करना होता है और अपने ब्लॉग पोस्ट का promotion करना होता है और यहाँ में आपको कुछ ऐसे off page seo techniques बताऊंगा जिस से आपको रैंक करने में आसानी होगी
Quality Backlinks जरूर बनाये
दोस्तों ऑफ पेज एसईओ में सबसे ज्यादा महतवपूर्ण बैकलिंक्स होते है और अगर अपने किसी अच्छी High DA-PA वेबसाइट से बैकलिंक बना लिए तो इस से गूगल के पास बहुत strong-signal जाते है क्यूंकि वो वेबसाइट पर पहले से गूगल को काफी भरोसा है और उसको अथॉरिटी मिली है तो इस से गूगल धीरे धीरे आपकी वेबसाइट को रैंक जरूर करता है
Social Media Sharing
दोस्तों बैकलिंक्स के बाद अगर ऑफ पेज एसीओ में सबसे ज्यादा रोले निभाते है तो वो सोशल मीडिया शेयरिंग ही है और आपको अपने पोस्ट हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करना है इस से भी आपका आर्टिकल गूगल में बहुत जल्दी रैंक हो जाता है
Search Engine Submission
दोस्तों आपको अपने ब्लॉग पोस्ट और वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर जाके सबमिट जरूर करना चाहिए इस से आपके ब्लॉग की reach बढ़ेगी और आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक जरूर aayega
Question Answer Website
दोस्तों ऑनलाइन ऐसी काफी सारी Question and Answer वेबसाइट है जहाँ पर लोग सवालो का जवाब पूछते है जैसे Quora सबसे पॉपुलर वेबसाइट है जहाँ पर आप लोगो के question का answer दे सकते है और साथ अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है जिस से आपको काफी अच्छी मात्रा में ट्रैफिक जरूर मिलेगा
Directory Submission
दोस्तों आपको ऐसे High PR वेबसाइट में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है जिस से आपको strong बैकलिंक के साथ साथ अच्छा खासा ट्रैफिक भी जरूर मिलेगा
Local SEO in Hindi
दोस्तों Local SEO अगर आपको आसान तरीके से बताऊं तो इसके नाम में इसका जवाब छुपा है Local + SEO यानि अगर आपको किसी एक specific जगह पर अपने बिज़नेस को रैंक करवाना है तो आपको लोकल एसईओ में बहुत ध्यान देना चाहिए
इसमें आपको कुछ off-page और on-page seo techniques को ध्यान में रखते हुवे अपने बिज़नेस को गूगल में रैंक करना होता है जिस से अगर कोई भी यूजर आपके आस पास आपके बिज़नेस से related कुछ गूगल में सर्च इंजन में सर्च करता है तो गूगल आपके बिज़नेस को पहले पेज में दिखायेगा जिस से आपके बिज़नेस में बहुत फायदा होगा
Google My Business Page बनाये
दोस्तों लोकल एसईओ के लिए google business page जरूर बनाना चाहिए और वहां पर अपने बिज़नेस को जरूर रजिस्टर कराये और verify करा दे जिस से कोई आपके बिज़नेस को सर्च इंजन में सर्च करेगा तो आपका बिज़नेस वहां जरूर आ जायेगा
जिस से आपको काफी अच्छा रिजल्ट जरूर मिलेगा और आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी होगी और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपके बिज़नेस पर aayegi
FAQ on SEO in Hindi
दोस्तों यहाँ हम एसईओ से related कुछ सवालो का जवाब देंगे जो अक्सर आप सभी लोग गूगल या किसी भी सर्च इंजन ढूंढ़ते है
Blog Ka Seo Kaise Kare?
Blog का seo करने के लिए seo types को समझना होगा परन्तु long term के लिए अपनी website को गूगल में ranking बनी रहने के लिए आपको ON PAGE SEO & OFF PAGE SEO करना चाहिए #वेबसाइट या फिर ब्लॉग का seo कैसे करे
SEO क्या होता है और कैसे काम करता है?
What is SEO and how it works? SEO किसी Website या article को Google पर high rank दिलाने में मदद करने के लिए कदम उठाने की process है। इसे थोड़ा सरल बनाने के लिए, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का अर्थ है किसी "ब्लॉग पोस्ट" को ऑप्टिमाइज़ करना ताकि जब कोई कुछ खोजता है तो Google जैसे सर्च इंजन उसे पृष्ठ के शीर्ष की ओर दिखाते हैं।sk.
एसईओ कैसे सीखें? | How Can I Learn SEO In Hindi
whatfunstatus.blogspot.com के माध्यम से आप एसईओ कैसे करते है ये सीख सकते है यूट्यूब और बड़ी वेबसाइट के माध्यम से भी आप से सीख सकते है मै आपको रेकमेंड करूँगा आप किसी इंस्टिट्यूट से seo ना सीखे | क्योंकि गूगल हर महीने रैंकिंग को लेकर नए नए उपदटेस लेके आता रहता है इसलिए आप खुद की पकड़ seo पर बनाये
SEO को समझें | यह कैसे और क्यों किया जाता है
Keyword Research करे
ON PAGE SEO और OFF PAGE एसईओ के बीच अंतर जानें
UX TAGS की पहचान करना सीखें
एसईओ फ्रेंडली CONTENT कैसे लिखे इसे जाने
बैकलिंक्स बनाये | Only create high quality backlinks
वेबसाइट को गूगल में फ़ास्ट रैंक कैसे करे?
वेबसाइट को गूगल में fast रैंकिंग करने को ही seo कहा जाता है पर अगर आप ब्लॉगिंग में new है तो आपको एसईओ से सम्बंधित कुछ Ranking Tips पता होना चाहिए.
on page seo ऑप्टिमाइजेशन का score चेक करे?
अगर आप वर्डप्रेस उसे करते हो तो आप yoast plugins,rankmath से seo score चेक कर सकते हो | ब्लॉगर में आप content analysis (seoreviewtools.com) की हेल्प से चेक कर सकते हो
SEO Friendly Keyword Research कैसे करे?
आपके कॉम्पिटिटर जिस कीवर्ड पर वर्क कर रहे है अगर आप भी उस keyword पर वर्क करना चाहते है तो आपको उसी कीवर्ड को यूनिक बनाना होगा | जैसे की - Seo Kaise Kare हमारा कीवर्ड है (Suppose that, इसका search volume 100k to 1k है तो हमारा यूनिक कीवर्ड होगा - (Update 2021) Seo Kaise Kare For Beginners In Hindi
What is SEO in Marketing?
दोस्तों एसईओ से अंदर हम अपने ब्लॉग की मार्केटिंग यानि प्रमोशन करते है और अपने वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू का बढ़ाते है चाहे वो social media marketing, link building, email marketing करके अपने ब्लॉग की reach को बढ़ाते है
How do you do SEO for a Website?
दोस्तों मेने आपको ऊपर बताया है की आप कैसे अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हो सर्च इंजन के लिए अपनी वेबसाइट को आप दो तरीको में ऑप्टिमाइज़ कर सकते है पहला on page seo और दूसरा off-page seo कर सकते है
What are the tools for seo ranking?
दोस्तों अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की एसईओ के लिए आपके पास कुछ टूल्स होने चाहिए जिस से आपको गूगल में रैंक होने के लिए मदद मिलेगी निचे में कुछ टूल्स आपको बताऊंगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते hai
Ahref SEO Keyword Tool
Semrush Marketing SEO Tool
MOZ SEO Tool
Yoast SEO Free Tool
SpyFu – Competitor Keyword Tool
Where can I learn?
दोस्तों वैसे तो मेने आपको हमारे ब्लॉग में एसईओ की सभी जानकारी दे दी है लेकिन अगर आपको और deeply जानना है तो आप ऑनलाइन कुछ ऐसी बड़ी बड़ी वेबसाइट है जहाँ से SEO की जानकारी ले सकते है
Youtube
Google Webmaster Central Blog
Search Engine Journal
Search Engine Land
The Moz Blog
What is difference Between SEO and SEM?
SEO:- दोस्तों एसईओ में हम किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग की onpage और offpage एसईओ करके वेबसाइट को गूगल में रैंक करके organic तरीके से ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाते है
SEM:- दोस्तों SEM की फुल फॉर्म (Search Engine Marketing) और इसमें हम अपने ब्लॉग की brand-value बनाने के लिए प्रमोशन और इंटरनेट पर मार्केटिंग करते है और ऐसा करके हम अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन में Visibility को और ज्यादा बढ़ाते है इसे ही SEM कहते है
Conclusion
दोस्तों आशा करता हु की आप समझ गए होंगे की SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare अगर अभी भी आपके मन में अभी भी एसईओ को लेके कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताये
दोस्तों बस आप इन सभी Seo techniques का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवा सकते है बस आपको इसमें तोडा patience रखने की जरुरत है और इन सभी टेक्निक्स का इस्तेमाल करे और इस से आपको जरूर अच्छा रिजल्ट मिलेगा |
Tags -Seo kya hai,what is seo in hindi,seo complete guide hindi,seo tutorial in hindi,seo kaise kare,Search Engine Optimization,Seo,Blogging,on page seo,off page seo,local seo,technical seo