WordPress vs Blogger In Hindi | SEO के लिए कौन सा बेहतर है

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत हमारे एक और नई ब्लॉग में तो आज का हमारा टॉपिक रहेगा WordPress vs Blogger – Which is Best For Blogging Platform दोस्तों जब भी कोई भाई या बहन अपना नया ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो उनके मन में हमेशा से एक बात रहती है की अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस में होस्ट करे या ब्लॉगर में या which platform is best for blogging

तो आज में आप सभी को difference between blogger and wordpress बताऊंगा की दोनों में क्या फर्क है और आपको कौन का blogging प्लेटफार्म को choose करना चाइये तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है which blogging platform is best for you.

Wordpress Vs Blogger In Hindi | SEO के लिए कौन सा बेहतर है 

दोस्तों ज्यादातर ये जानते होंगे ही की ब्लॉगर एक गूगल का ही एक अंग यानि product है जो की बिलकुल फ्री है और आप आसानी से अपनी gmail account से इसमें लॉगिन करके अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है दोस्तों अगर अभी आप blogging kya hai or website me seo kaise kare ये सब नहीं जानते

Related Article

  • Top 5 Best Free Seo Tools For Bloggers
  • Top 10 Best Google Chrome Extension For Bloggers
  • Web Hosting Diwali Offer – Get 60% Off

और आप सीखना चाहते है या आपकी writing skill है या किसी भी तरह की स्किल आपके पास है तो मेरा suggestion यही रहेगा की आप सबसे पहले beginning में ब्लॉगर प्लेटफार्म को choose कीजिये और उसमे daily कंटेंट डालिये और साथ साथ SEO Optimization Kaise Karte Hai इसको जरूर सीखे

WordPress vs Blogger In Hindi | SEO के लिए कौन सा बेहतर है
WordPress vs Blogger In Hindi | SEO के लिए कौन सा बेहतर है 

और जो भी seo से related आपने सीखा है उसे अपनी वेबसाइट पर apply करे और देखे की उसको करने के बाद आपके ब्लॉग में क्या बदलाव आया है और जब आप धीरे धीरे ये सब सीख जायेंगे तब फिर आपके पास काफी content आपकी वेबसाइट पर हो जायेगा और तोड़ी बहुत ट्रैफिक भी आने लगेगी

फिर जाके आप अपनी वेबसाइट को safely वर्डप्रेस हर होस्ट कर दीजिये और वर्डप्रेस पर ही क्यों करे इसकी वजह में आपको aage बताता हु

What is WordPress – वर्डप्रेस क्या है

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे wordpress एक CMS सॉफ्टवेयर है यानि की Content Management System जो आपके सभी वेबसाइट के कंटेंट को manage करता है

दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर होस्ट करनी है तो उसके लिए पहले आपको कुछ investment करनी पड़ती है जैसे की होस्टिंग, डोमेन ये दोनों ही आपको खरीदने पड़ते है तभी जाके आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते है अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए

Reason Behind Choosing WordPress

दोस्तों आपको जानके हैरानी होगी की वर्डप्रेस को इस्तेमाल करना है बहुत ही आसान है ब्लॉगर से भी ज्यादा आसान वर्डप्रेस को use करना है क्यूंकि आपको इसके लिए किसी की programming language को सिखने की जरुरत नहीं इसमें आपको सभी छोटी से छोटी प्रॉब्लम को solve करने या वेबसाइट को customize करने के लिए आपको वर्डप्रेस में सभी तरह के free plugins मिल जाते है

video dale

  • How To Use Digilocker App To Prevent From Challan
  • Amazon vs Flipkart : Great Indian Festival or Big Billion Days

जो आपके हर काम को perfectly कर देते है आप अपनी वेबसाइट जैसे भी कस्टमाइज करना चाहे वैसे कर सकते है लेकिन ये सब आप google blogger free platform में नहीं कर सकते वह आपको manually जाके customization करनी पड़ती है इसलिए ज्यादातर लोग wordpress को ही prefer करते है

WordPress vs Blogger – कौन सा बेहतर है

wordpress vs blogger - Which One Is Best, दोस्तों मेने दोनों के बारे में बता दिया है अगर आप blogging में beginner है इसके बारे में नहीं जानते तो पहले आप ब्लॉगर को choose कर सकते है और यदि आप कुछ money investment कर सकते है तो फिर आपको वर्डप्रेस में आना चाइये

क्यूंकि जैसा की मेने पहले भी बताया की इसमें आपको बहुत से ऐसे फ्री प्लगिन्स मिल जाते है जो आपकी website seo optimization से लेकर सभी तरह के काम बहुत ही आसानी से कर देता है और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती

  • How To Get Adsense Approval Quickly in 2019
  • How To Download WordPress Premium Theme For Free

दोस्तों अगर आप दिल से blogging करना चाहते हो तो मेरी एक बात हमेसा याद रखना आपको हमेसा अपने content की तरफ सबसे ज्यादा ध्यान देना है न की किसी दूसरी तरफ बस सीखते रहे और करते है

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु आपको पता चल गया होगा Which Blogging Platform Best For You यहां मेने आपको अपनी knowledge के base पर आपको wordpress vs bloggerwordpress kya haiblogger kya hai, Blogger Vs Wordpress Comparision In Hindi इनके बारे में आपको कोनसा blogging platform इस्तेमाल करना चाइये इन सभी के बारे में बता दिया है

अगर आपको ये information अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ में शेयर जरूर करे और इस पर अपना सुझाव दे की आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी

Blogging के लिए कौन सा Platform अच्छा है?

Which platform is best for blogging - ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन सा अच्छा है ये डिपेंड करता है आपके ऊपर (1) अगर आप ब्लॉगिंग में New है तो आपको Blogger से शुरुआत करनी चाहिए (2) अगर आप Blogging में Average है अगर आपको blogger की अच्छी खासी जानकारी है तो आप Wordpress को सेलेक्ट कर सकते है

SEO के लिए कौन सा Blogging Platform अच्छा है?

SEO के लिए सबसे अच्छा Wordpress है क्योंकि वर्डप्रेस में आपको बहुत सी Customized और High Ranking Seo Plugins मिल जाते है जिससे की आपके आर्टिकल की # 1 SEO RANK बढ़ जाती है

Wordpress Or Blogger में क्या अंतर है?

difference between blogger vs wordpress - वर्डप्रेस के Paid प्लेटफार्म है और ब्लॉगर Free ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है (1) New Bloggers के लिए Blogger प्लेटफार्म अच्छा है. (2) जिनको ब्लॉग्गिंग की अच्छी जानकारी होती है तो वो Wordpress को यूज़ करने लगते है ब्लॉगर में होस्टिंग गूगल द्वारा दी जाती है वर्डप्रेस में आपको 3rd party से Hosting Purchase करनी पड़ती है

SEO के लिए कौन सा Blogging प्लॅटफॉर्म चुनें?

Search Engine Optimizition (SEO) के लिए वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म ज्यादा अच्छा है परन्तु SEO की पूरी नॉलेज जैसे ON PAGE, OFF PAGE, KEYWORD RESEARCH, BACKLINKS इत्यादि की जानकारी है तो ब्लॉगर भी वर्डप्रेस के मुक़ाबले है

ब्लॉग्गिंग क्या है (What is blogging?)

ब्लॉग्गिंग एक प्रोफेशन है - blogging पैसे कमाने का तरीका है. दिन भर में लाखों करोड़ो लोग Google पर अपने क्वेश्चन का आंसर ढूंढ़ते है और गूगल उनके पास 1 सेकंड में बहुत सारे best searches ढूंढता है. जिनको हम वेबसाइट या फिर ब्लॉग के नाम से जानते है और जो लोग इन blog/websites को चलाते है उसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है

SEO OPTIMIZATION कैसे करें?

Search engine optimiztion ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए किया जाता है, seo के लिए आपको Advanced Tips की जरुरत होती है SEO गूगल के Algorithms के पर डिपेंड करता है वो आपके ब्लॉग को गूगल में कौन सी रैंक दे और #1 रैंक पाने के लिए आपको अपना Content यूजर फ्रेंडली बनाना होगा. जिसको लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते है