Backlink Kya Hai or Kaise Banaye (Complete Guide) Hindi
| Backlink Kya Hai or Kaise Banaye |
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आज में आपको बताने वाला हु What is Backlink in Seo, आखिर seo (search engine optimization) में backlink का क्या रोल है backlink kya hai और backlink kaise banaye, अगर आज का ब्लॉग आप पूरा और ध्यान से पड़ेंगे तो में आपसे वादा करता हु आपकी backlink को लेके सारे जवाब मिल जायेंगे
Backlink Kya Hai or Kaise Banaye
What is Backlink in Seo दोस्तों बैकलिंक एक seo का ही भाग है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की authority और रैंकिंग को बढ़ाते है और ये आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही important role निभाते है में आपको एक example देके समझता हु मान लो अगर आप किसी दुकान पर गए और आपको वहां का सामान अच्छा लगा तो आप फिर आगे आप दूसरे लोगो को भी बोलोगे
वही दुकान से सामान लेने के लिए क्यूंकि आपका वहां पर विश्वास बन चूका है की वो दुकानदार का सामान अच्छा है तो दोस्तों ऐसे ही एक नई वेबसाइट के साथ भी होता है जब आप नई नई वेबसाइट या ब्लॉग को बनाते हो तो शुरुवात में उसको कोई नहीं जनता की उसमे कैसा सामान यानि content है तो backlink से ही आपकी वेबसाइट को authority यानि पहचान मिलती है
यदि आपने अच्छा बैकलिंक बनाया है यानि High DA PA Website से तो गूगल के पास एक positive signal जाता है और गूगल समझ जाता है की किसी high authority वेबसाइट ने आपके blog को refer किया है फिर गूगल का आपकी वेबसाइट पर धीरे धीरे विश्वास बढ़ता है जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है तब गूगल आपकी वेबसाइट रैंक करना शुरू कर देता है
दोस्तों यहाँ में आपके लिए बैकलिंक्स क्या है को अच्छे से समझने के लिए वीडियो दाल रहा हु जिससे आपको और अच्छे से समझ आ जाये हालाँकि ये वीडियो ALL HINDI ME HELP यूट्यूब चैनल से ली गयी है
यह भी पड़े :-
- Web Hosting Offers and Deals 2022 – Upto 60% Off
- Top 10 Way To Get More Traffic Without Doing SEO
- 2022 Best Free Blogging Course For Beginner in Hindi
- 5G Technology – Is 5G Technology Harmful For Humans ?
- Best Free Website Builder For WordPress Website 2022
Types of Backlink – बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं
दोस्तों मेने आपको ऊपर बताया की What is Backlink in Seo तो अब हम जानते है की आखिर कितने प्रकार के बैकलिंक होते है और कौन से बैकलिंक रैंकिंग के लिए सही होते है
DoFollow Backlink
दोस्तों जब किसी भी web-page का लिंक आपकी वेबसाइट या वेबसाइट के किसी आर्टिकल से जुड़ा होता है यानि की लिंक होता है तो वहां से लिंक flow होकर आपकी वेबसाइट में पहुंच जाता है इस process यानि प्रक्रिया को link-juice और do-follow बैकलिंक्स कहा जाता है और ये आपकी वेबसाइट को रैंक करने के लिए सबसे महतवपूर्ण होते है
बस आपको सबसे पहले अपने content पर ध्यान देना है और ये भी ध्यान दे हमेसा अच्छी जगह से ही बैकलिंक बनाये यानि High Authority वेबसाइट से बजाये की low-quality backlinks के हजार low quality backlinks की बजाये अगर आप सिर्फ 3 High Quality Backlinks बनाओगे तो वो सबसे बढ़िया hoga
NoFollow Backlink
दोस्तों जैसा की मेने आपको बताया की dofollow backlink क्या है लेकिन no-follow बैकलिंक dofollow से एकदम opposite यानि उल्टा है यहाँ पर nofollow बैकलिंक link-juice को पास नहीं करता और ऐसे बैकलिंक सर्च इंजन optimization में यानि आपकी वेबसाइट को रैंक करने के मदद नहीं करता
लेकिन कुछ no-follow बैकलिंक का आपकी वेबसाइट में होना भी जरुरी है ये बैकलिंक आपकी प्रोफाइल को एक normal look देते है यानि genuine look देता है अगर आपकी ब्लॉग पर सारे do-फॉलो बैकलिंक होगा तो गूगल को आपका प्रोफाइल genuine नहीं लगता और इस से गूगल आपको penalize भी कर सकता है इसलिए dofollow साथ साथ no-follow का भी होना आवश्यक है
- Acer ConceptD 5 Pro – Specs, Price and Full Review
- Top 10 Most Popular Hindi Blogging Website in India
Benefits of Backlinks – बैकलिंक के फायदे क्या है
दोस्तों सबसे पहले फायदा तो यही है की आपकी साइट की value बढ़ती है यानि की डोमेन अथॉरिटी और आपके articles जल्दी रैंक हो जाते है
बैकलिंक्स बनाने का दूसरा फायदा ये है की जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई भी लेटेस्ट आर्टिकल डालते हो तो वो गूगल में जल्दी index हो जाता है
दोस्तों बैकलिंक बनाने से आपको अपने ब्लॉग पर काफी रेफरल ट्रैफिक आने लगता है जो ही बहुत अच्छी बात है किसी भी ब्लॉग के लिए
Backlink क्या है – What is Backlink in Hindi
दोस्तों जैसा की मेने आपको बताया what is backlink तो बैकलिंक भी एक off-page seo का ही महतवपूर्ण भाग है अगर अपने अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाये है तो पहली चीज़ तो आपको वहां से अच्छा ट्रैफिक आएगा तो दूसरा गूगल समझ जायेगा की अगर किसी हाई अथॉरिटी वेबसाइट ने आपके ब्लॉग
या आर्टिकल को अपनी वेबसाइट में outbound लिंक किया यानि dofollow लिंक दिया है तो आपके ब्लॉग में कुछ तो ऐसी बात होगी जिस से इस high da-pa वेबसाइट ने आपकी वेबसाइट को refer किया है जिस से आपका ब्लॉग गूगल में रैंक होने लग जायेगा
लेकिन मेने काफी सारी ऐसे वेबसाइट भी देखि है जिनके ब्लॉग की DA PA बहुत कम है लेकिन वो फिर भी गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रही है क्यूंकि उन्होंने और वेबसाइट से काफी अच्छा high quality content लिखा है इसलिए हमेसा आपका content सबसे ज्यादा important होता है और गूगल हमेसा अच्छे कंटेंट को ही रैंक करता है
- On Page Seo – All You Need To Know About It
- Top 5 Best Free Web Hosting For WordPress Website 2022
High Quality Backlink Kaise Banaye
दोस्तों आशा करता हु आपको समझ आया होगा की DoFollow and NoFollow Backlink क्या है तो अब हम next step की और आगे बढ़ते है और जानते है की आप अपनी वेबसाइट के लिए high quality backlink kaise banaye जैसा की मेने आपको ऊपर बताया है की हमेसा अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक बनाये और हो सके तो आपकी niche से मिलती जुलती वेबसाइट से बैकलिंक बनाये तो बहुत की अच्छी बात होगी तो जान लेते है की बैकलिंक कैसे बनाते है
Quality Content लिखे
दोस्तों high quality backlinks लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका है आप अपने ब्लॉग में अच्छे से अच्छे पोस्ट लिखिए जो informative हो और आपके visitors को उनसे कुछ सिखने को मिले दोस्तों गूगल हमेसा ऐसे quality content को खोजता है जो informative के साथ साथ अच्छी जानकारी दे जिस से गूगल उन आर्टिकल्स को रैंक कर पाए इसलिए आपको हमेसा अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखना है तो automatically आपका पोस्ट रैंक हो ही जायेगा
Guest Post करें
दोस्तों आपका बता दू high authority backlinks लेने के लिए guest post सबसे अच्छा तरीका है अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो बड़ी से बड़ी वेबसाइट आपके कंटेंट को अपनी वेबसाइट में जरूर लिंक करेगी और मेने भी कुछ बैकलिंक्स गेस्ट पोस्ट करके ही बनाये है तो आपको बस अच्छा कंटेंट लिखना है जिस से कोई भी बड़ा ब्लॉगर आपके कंटेंट को देखकर उसको अपने ब्लॉग में शेयर करे और वहां से आपको एक dofollow backlink मिल जायेगा और ये तरीका सबसे genuine तरीका है
Comment करके बैकलिंक बनाये
दोस्तों बैकलिंक बनाने का ये सबसे आसान तरीका है आप अपने blog niche से मिलते झूलते वेबसाइट में जाकर कमेंट करके बैकलिंक ले सकते हो बस इस बात का ध्यान रखे की comment हमेसा genuine तरीके से करे मतलब आपका कमेंट spam जैसा नहीं लगना चाहिए ऐसा और कमेंट करते वक़्त अपने ब्लॉग का लिंक देना मत भूले जिस से यूजर आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करके आपके ब्लॉग में आ जाये और वहां से आपको no-follow बैकलिंक मिल जायेगा
Directory Submission
दोस्तों आप अपनी वेबसाइट के लिए डायरेक्टरी सबमिशन पर जाके भी अच्छा बैकलिंक बना सकते हो जैसा की आप लोग जानते होंगे की इन directory submission वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी काफी ज्यादा होती है तो अगर आपको यहाँ से बैकलिंक मिलेगा
तो वो आपके और आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही beneficial साबित होगा लेकिन ध्यान रखे सिर्फ कुछ ही डायरेक्टरी वेबसाइट में अपनी ब्लॉग लिंक को सबमिट करे अगर आप काफी ज्यादा जगह पर अपनी वेबसाइट को सबमिट करेंगे तो गूगल इसको स्पैम ही मानेगा
Forum Backlink
दोस्तों में आपको बता दू फोरम बैकलिंक सबसे powerful backlink होते है और आपको अपनी वेबसाइट में बैकलिंक बनाने के लिए कुछ ऐसी अच्छी फोरम वेबसाइट से connect होना है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाके और दूसरे लोगो के question का जवाब देकर अपनी वेबसाइट का लिंक दाल सकते है
और जब भी यूजर उस फोरम वेबसाइट से आपके लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग में आएगा तो आपको चाहे nofollow backlinks मिलेगा लेकिन वो एक no-follow backlink भी आपकी वेबसाइट के लिए काफी मददगार साबित hoga
- How To Start a Blog [Beginner To Advance] Full Guide Hindi
- Top 5 Best Free Tool For Keyword Research in 2022
- WordPress vs Blogger: Which Platform is Best For You
- Free Seo Tools: Top 5 Best Tool For Boost Google Ranking
- Adsense Tips – How To Get Adsense Approval Quickly in 2022
Final Words on Backlinks Kya Hai
दोस्तों आशा करता हु की आपको समझ आ गया होगा की Backlinks क्या Hai यहाँ मेने आपके सभी सवाल के जवाब देने की कोसिस करी अगर अभी भी बैकलिंक्स को लेके आपके मन में कोई भी सवाल है तो पोस्ट के निचे comment करना न भूले