Web Hosting क्या है कितने प्रकार की होती है पूरी जानकारी हिंदी में
| Web hosting kya hai hindi |
हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम जानेगे Website Hosting Kya Hai (What is Web Hosting in Hindi) और Types of Web Hosting यह कैसे काम करती है और क्यों जरुरी होती है आज आपको वेब होस्टिंग से जुड़े हर टॉपिक पर जानकारी दी जाएगी
दोस्तों आप दिनभर ऑनलाइन इंटरनेट में नाजाने कितनी वेबसाइट को खोलते है क्या आपको यह पता की यह वेबसाइट कहाँ पर स्टोर होती है जिससे आप किसी भी वेबसाइट को एक्सेस कर पाते है
जिस तरह किसी इंसान को रहने के लिए एक घर की आवश्यकता होती है उसी तरह ऑनलाइन अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर वर्चुअल स्पेस लेने की जरुरत होती है जिसमे आप अपने वेबसाइट के डाटा (image, text, video) को स्टोर कर सकते है
Web Hosting Kya Hai (What is Web Hosting in Hindi)
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड वेब में चलाने के लिए हमें एक ऑनलाइन स्पेस लेने की जरुरत होती है जिसे हम वेब होस्टिंग कहते है यानि ऑनलाइन वेब में आप किसी भी डाटा को दिखाना या देखना चाहते है तो उसके लिए एक वर्चुअल स्पेस (Web Hosting) लेने की आवश्यक्ता होती है
जहाँ किसी भी वेबसाइट का सारा डाटा सेव होता है इसे ऑनलाइन दुनिया में एक नाम दे दिया गया जिसे वेब होस्टिंग कहते है किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को चलाने के लिए सिर्फ वेब होस्टिंग ही नहीं इसके आलावा सबसे पहली जरुरत Domain Name की होती है
जो आपके ब्लॉग की पहचान होती है एक यूनिक address यानि नाम होता है जिससे आप सभी किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को उसके नाम से याद रखते है
- Domain Name क्या है कितने प्रकार के होते है पूरी जानकारी
- Server क्या है कैसे काम करता है और कितने प्रकार के होते है
- Cloud Computing क्या है और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी
वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi
दोस्तों आशा करता हु की आपको समझ आ गया होगा की Web Hosting Kya Hai तो चलिए अब जान लेते है आखिर वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है क्यूंकि अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से वेब होस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है
Shared Web Hosting
दोस्तों यह एक ऐसी वेब होस्टिंग होती है जिसमे काफी सारी वेबसाइट एक ही सर्वर पर स्टोर होती है यानि इसमें यह अपने स्टोरेज को एक दूसरी वेबसाइट को स्टोर करने के लिए शेयर की जाती है यह ज्यादातर नई वेबसाइट और जो अपने ब्लॉग की शुरुवात करना चाहते है वह ज्यादातर इस तरह की होस्टिंग का इस्तेमाल करते है
शेयर्ड होस्टिंग के फायदे – Advantages of Shared Hosting
- यह और दूसरी वेब होस्टिंग के बजाये काफी सस्ती होती है
- जैसी की इसमें काफी सारी वेबसाइट एक ही जगह स्टोर रहती है तो इसमें आपको ज्यादा अच्छे से टेक्निकल सपोर्ट और सर्वर मेन्टेन्स की जाती है
शेयर्ड होस्टिंग के नुकसान – Disadvantages of Shared Hosting
- सबसे पहला नुकसान इसमें आपकी वेबसाइट में लिमिटेड ट्रैफिक आ सकता है ज्यादा ट्रैफिक यह नहीं संभाल सकती
- दोस्तों इसमें आपकी वेबसाइट की स्पीड तोड़ी कम होती है क्यूंकि इसमें सिर्फ आपकी वेब वेबसाइट नहीं होती आपके जैसे काफी वेबसाइट स्टोर होती है
VPS ( Virtual Private Server Hosting)
यह शेयर्ड होस्टिंग से बिलकुल उलटी है इसमें आपको अपना एक अलग सर्वर दिया जाता है और उसमे कोई दूसरा आपके सर्वर पर वेबसाइट होस्ट नहीं कर सकता इसमें पूरा हक़ आपका होता है इसलिए इसका नाम वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग रखा गया है
जिसमे केवल आपकी ही वेबसाइट का डाटा सेव रहता है किसी अन्य दूसरी वेबसाइट का नहीं इस तरह की होस्टिंग medium blogger इस्तेमाल करते है जिनकी वेबसाइट में अच्छा खासा ट्रैफिक आता है
VPS होस्टिंग के फायदे – Advantages of VPS Hosting
- सबसे पहला फायदा तो यही है की इसमें सिर्फ आपकी वेबसाइट ही होस्ट होती है इसमें कोई दूसरा आपके सर्वर का इस्तेमाल नहीं कर सकता
- यह शेयर्ड होस्टिंग की बजाये काफी फ़ास्ट और सिक्योर होती है
- इसमें आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी रहती है
- ये ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को संभाल लेती है
VPS होस्टिंग के नुकसान – Disadvantages of VPS Hosting
- ये शेयर्ड होस्टिंग की बजाये तोड़ी महंगी होती है
Dedicated Web Hosting
दोस्तों ये होस्टिंग में सब चीज़ के मालिक आप ही होते है जिस तरह आप एक घर खरीदते है और उसपर सिर्फ आपका हक़ होता है इसी तरह ऑनलाइन दुनिया में वेब होस्टिंग में डेडिकेटेड होस्टिंग में सभी चीज़ो पर आपका पूरा कण्ट्रोल रहता है और इस तरह की होस्टिंग वह ब्लॉगर ज्यादातर इस्तेमाल करते है
जिनके काफी सारे ब्लॉग होते है और वह हर एक वेबसाइट के लिए अलग होस्टिंग न खरीदके एक डेडिकेटेड सर्वर होस्टिंग लेते है और उसमे अपनी सभी वेबसाइट को होस्ट कर देते है
डेडिकेटेड वेब होस्टिंग के फायदे – Advantages of Dedicated Web Hosting
- इसमें एक पुरे सर्वर पर आपका फुल कण्ट्रोल होता है
- इसमें आपको काफी ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस और सिक्योरिटी मिलती है
- इसमें आपको खुद का एक यूनिक ip address प्रोवाइड किया जाता है
- यह ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को सँभालने में सक्षम है
डेडिकेटेड वेब होस्टिंग के नुकसान – Disadvantages of Dedicated Hosting
- यह आम वेब होस्टिंग से काफी महंगी होती है
Cloud Web Hosting
दोस्तों यह वेब होस्टिंग की सबसे अंतिम चरण की होस्टिंग मानी जाती है यह वेब होस्टिंग में सबसे उत्तम मानी जाती है और group of server मिलकर एक वेबसाइट को हैंडल करते है और उसे पूरी सिक्योरिटी प्रदान करते है इस तरह की होस्टिंग का इस्तेमाल बड़ी बड़ी वेबसाइट के लिए की जाती है जैसे न्यूज़ वेबसाइट
क्लाउड वेब होस्टिंग के फायदे – Advantages of Cloud Web Hosting
- सबसे ज्यादा सेफ और सिक्योर है
- server uptime हमेसा अच्छा रहता है
- वेबसाइट स्पीड परफॉरमेंस बढ़िया रहती है
- ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आराम से संभाल लेती है
क्लाउड होस्टिंग के नुकसान – Disadvantages of Cloud Web Hosting
- यह होस्टिंग तोड़ी महंगी होती है
- इसमें टेक्निकल issue को जल्दी सही करना तोडा मुश्किल भरा काम होता है
सही Web Hosting का चुनाव कैसे करे ?
- सबसे पहली जरुरत को पहचाने अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो शुरुवात में शेयर्ड होस्टिंग का चुनाव करे
- ऐसी होस्टिंग का चुनाव करे जिसे बाकी सभी प्रोफेशनल ब्लॉगर recommend करते है जिससे आपको आगे दिक्कत नहीं आये
- अपने वेब होस्टिंग के सर्वर को एशिया लोकेशन पर स्तिथ करे जिससे आपको बेहतर स्पीड मिल पायेगी
- कभी भी कम पैसो में cheap वेब होस्टिंग की तरफ ना जाये जिससे आपको आगे परेशानी झेलनी पड़ सकती है
- होस्टिंग लेने से पहले सभी terms & conditions को ध्यान से पड़े
- होस्टिंग लेने से पहले renewal price की अच्छे से जाँच कर ले क्यूंकि काफी कंपनी पहले कम price बोलके बाद में ज्यादा पैसा ले लेती है
- ऐसी होस्टिंग कंपनी का चुनाव करे जो काफी पहले से ऑनलाइन मार्किट में हो और किसी भी ऐसी नई होस्टिंग कंपनी का चुनाव ना करे जो अभी अभी मार्किट में आयी हो
- ऐसी होस्टिंग कंपनी का चुनाव करे जिसका कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा हो ताकि आपकी हर प्रॉब्लम जल्द से ठीक हो जाये
- सभी होस्टिंग फीचर को देख ले कितनी Storage, Bandwidth, SSL Certificate, Memory, Server Uptime, Free Domain इत्यादि
Best Web Hosting For Bloggers 2021
दोस्तों अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है और एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी ढूंढ रहे है तो यहाँ में आपको कुछ ऐसी best web hosting company बताऊंगा जहाँ से आप आँख बंद करके होस्टिंग को खरीद सकते है
यह मेने खुद अपने लिए इस्तेमाल की है फिर जाके में आपको यह बता रहा हु आप यहाँ से ब्लॉग शुरू करने के वेब होस्टिंग को खरीद सकते है जो की एक दम trusted वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है
- Internet क्या है काम कैसे करता है और इसकी खोज किसने की
- WordPress Kya Hai Complete Guide For Beginners Hindi
- 7+ Best Blog Niche Ideas For Bloggers in Hindi 2021
- Blogging क्या है कैसे करे और इसके फायदे क्या है पूरी जानकारी
Hostinger
दोस्तों यह सबसे शुरुवाती ब्लॉगर के लिए सबसे बढ़िया वेब होस्टिंग कंपनी है और में भी अभी इन्ही की होस्टिंग प्लान को इस्तेमाल कर रहा हु इनका सपोर्ट काफी बेहतर है और अभी तक मुझे इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयी और यहाँ पर काफी अच्छे मूल्य पर आपको होस्टिंग मिल जाती है अभी आपको यहाँ 70% off देखने को मिल जायेगा
| Hostinger |
A2Hosting
दोस्तों यह होस्टिंग कंपनी मध्यम ब्लॉगर के लिए मानी जाती है अगर आपका बजट तोडा सही है तो आप यहाँ से अपने वेबसाइट के लिए होस्टिंग ले सकते है और बड़े बड़े प्रोफेशनल ब्लॉगर इसे recommend भी करते है और मेने खुद इसकी होस्टिंग प्लान ले रखा है और में इसकी सर्विस से एक दम सहमत हु
| A2HOSTING |
Bluehost
जी हाँ दोस्तों bluehost एक बहुत ही अच्छी मानी जाती है यह बाकी होस्टिंग कंपनी से तोड़ी महंगी जरूर है लेकिन यह quality service के लिए ही जानी जाती है आप आँख बंद करके इन सभी पर विश्वास कर सकते है और यहाँ से अपने जरुरत अनुसार होस्टिंग खरीद सकते है
| Bluehost |
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल Web Hosting Kya Hai (What is Web Hosting in Hindi) पसंद आया होगा अंत में आपको यह कहूंगा की अगर आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड में आना चाहते है और लॉन्ग टर्म के लिए ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो कभी भी अच्छी वेब होस्टिंग को लेके compromise बिलकुल ना करे
क्यूंकि आपका ब्लॉग आपकी एक पहचान होती है और एक ब्लॉगर के लिए यह सब कुछ होता है इसलिए में आपको यही सलाह दूंगा की कुछ पैसो के चक्कर में बेकार की होस्टिंग का चुनाव बिलकुल ना करे ऐसा करने से आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी
और अच्छी से अच्छी वेब होस्टिंग को ख़रीदे और मेहनत करते रहे अगर अभी भी आपके मन में वेब होस्टिंग को लेके कोई भी सावल हो तो कमेंट करके जरूर पूछे और हमारे इस आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook, Instagram, Whatsapp, Linkdine इत्यादि पर शेयर जरूर करे